सीएम साहब ! इस मार्ग से भी गुजरिए कभी

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

newsराजपुर (पंचरुखी) – पालमपुर-पंचरुखी राज्य उच्च मार्ग की इतनी दुर्दशा इससे पहले शायद ही किसी ने देखी होगी। कालू-दी-हट्टी से लेकर सल्याणा तक यह मार्ग ज्यादातर जगह खड्ड का रूप ले चुका है। कई जगह तो वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा आधा-आधा फुट गहरे गड्ढों में बदल चुका है। कई स्पॉट तो ऐसे हैं जहां 24 घंटे पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। वैसे तो पीडब्ल्यूडी डे्रनेज पर अब ध्यान देता ही नहीं है पर अगर कहीं काम किया भी था तो उसे आज लोगों ने अपने घर-दुकानों या व्यावसायिक परिसरों के रास्ते के लिए भरकर खत्म ही कर दिया है। पानी सड़क के ऊपर गुजर रहा है, कई जगह कोलतार और सोलिंग का नामोनिशान मिट गया है। नेता लोग इस मार्ग से गुजर कर जनसभाओं में विकास के दावे कर रहे हैं, पर सड़क दुर्दशा पर कोई दो शब्द नहीं बोल रहा है। बाइपास, राजपुर, पट्टी में गड्ढे वाहन चालकों को हर दिन चुनौती पेश कर रहे हैं पर विभाग-सरकार सब आंखें बंद कर बैठे हुए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App