सीएम से सीबीआई जांच को उठाई मांग

By: Jul 20th, 2017 12:05 am

मंडी —  वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने वनरक्षक होशियार सिंह के मौत मामले की प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच को आवाज बुलंद कर दी है। संघ कहना है कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मामले की निष्पक्ष जांच न की गई तो वे आंदोलन की राह पर चलने को विवश होंगे। इस संबंध में वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रदीप ठाकुर व चांद राम की अगवाई में बुधवार को मंडी स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला। इस मौके पर महासंघ ने मांग रखी कि वन रक्षक होशियार सिंह के मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि मामले में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। महासंघ केप्रधान प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार उक्त मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवा रही है और अब तक जो जांच हुई है, उससे महासंघ नाखुश है। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महासंघ को अवगत करवाया कि मामले की जांच सीबीआई से नहीं करवाई जाएगी लेकिन इसकी निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ उपप्रधान रत्तन चंद, उपप्रधान केशव राम व सुशांत, वन मंडल सुकेत के प्रधान भूपेश, जोगिंद्रनगर वृत्त के प्रधान भानू प्रताप, करसोग के प्रधान पदम सिंह, मंडी के प्रधान हुकम चंद, कटौला के प्रधान रमेश चंद, कोटली के प्रधान राकेश सहित रंजना, नीलमा, मीरा, डोलमा, नीतू, रीना, विक्रांत, जोगिंदर, छोटू यादव, धर्मेंद्र गुलेरिया, हितेंद्र, कर्ण सेन व रामकृष्ण सहित अन्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App