सीमेंट नहीं, मनरेगा कार्य ठप, डीसी को सौंपा ज्ञापन

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – हमीरपुर की दर्जनों पंचायतों में सीमेंट की कमी के कारण मनरेगा कार्य ठप हो गए हैं। कार्यों के लिए सीमेंट का प्रावधान न होने के कारण निर्माणाधीन कार्य अधर में लटके हुए हैं। लोगों ने जल भंडारण टैंक के लिए गड्ढे बनवा रखे हैं। कार्य पूरा न होने के कारण यह गड्ढे लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। इसके साथ ही इन गड्ढों के कारण बरसात में रिहायशी मकानों का भी खतरा पैदा हो गया है। इनका मकानों के साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया गया है। गड्ढों के पक्का न होने के कारण अब बरसात में रिहायशी मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार के दिन करीब आठ पंचायतों के प्रतिनिधि मनरेगा में सीमेंट की कमी को लेकर उपायुक्त हमीरपुर से मिले। उन्होंने उपायुक्त को इस समस्या के बारे में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पंचायत में जिन कार्यों की स्वीकृति आ चुकी है, उनके लिए सीमेंट का प्रावधान किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम पंचायत प्रधान लोहाडर राकेश रानी, ददवीं प्रधान कांता देवी, क्याराबाग प्रधान अंजना कुमारी, क्याराबाग उपप्रधान सशील शर्मा, सोहारी प्रधान धर्मसिंह, करेर प्रधान सुदर्शन शर्मा, रजनीबाला, रणजीत कुमार उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App