सुंदरनगर में बरसे मुक्के

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – आज के परिवेश में एक स्वस्थ व सशक्त समाज के निर्माण के लिए हर पंचायत में शराब के ठेके नहीं, कराटे स्पोर्ट्स क्लब व लाइब्रेरी खोले जाने की जरूरत है। यह बात लक्ष्मी नारायण मंदिर कालोनी में जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सामाजिक जागरण मंच के अध्यक्ष दर्शन लाल ने कही। वहीं किक बॉक्सिंग महासंघ के सचिव कृष्ण लाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर के 120 खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिन्हें मुख्यातिथि ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनमें 15 वर्ष आयु वर्ग में मनन पाठक प्रथम, संजना द्वितीय, 15 वर्ष से ऊपर आयुष शर्मा प्रथम, पवन राम द्वितीय, 19 से 35 वर्ग में सोनू कुमार प्रथम, अतुल कुमार द्वितीय, सुनीत कुमार तृतीय, जबकि प्वाइंट फाइट पुरुष वर्ग में रजत ठाकुर प्रथम, स्वास्तिक शर्मा द्वितीय, 65 किलोग्राम भार में पंकज कुमार प्रथम, मरिनल द्वितीय, 37 किलोग्राम भार में संगम राज प्रथम, रुद्राक्ष कुमार द्वितीय, राहुल तृतीय, 46 किलोग्राम भार में आयुष शर्मा प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय, आशीष तृतीय, 65 किलोग्राम भार से ऊपर वर्ग में अभिषेक ठाकुर प्रथम, नितिन ठाकुर द्वितीय, जबकि 60 किलोग्राम भार में मुश्तक प्रथम, नदीम द्वितीय, पवन राई तृतीय, प्वाइंट फाइट में 70 किलोग्राम भार में अभिषेक ठाकुर, 50 किलोग्राम भार में रजत ठाकुर प्रथम, 42 किलोग्राम भार में चंचल शर्मा प्रथम, जबकि लड़कियों में 50 किलोग्राम भार में संजना प्रथम, 55 किलोग्राम भार में नेहा देवी प्रथम, प्रीति द्वितीय, देवेंद्री तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग संघ मंडी के अध्यक्ष संजय यादव, राज्य तकनीकी बोर्ड  के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, हंसराज शर्मा, जागरण मंच के महासचिव नरेश कुमार, सचिव सुरेश कुमार, जय राम, नरेश ठाकुर, यशविंद्र यादव, खूब राम, दलीप राणा मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App