सुषमा वर्मा को प्रोमोशन

By: Jul 28th, 2017 12:06 am

NEWSनई दिल्ली- रेलवे ने महिला विश्वकप टूर्नामेंट में उपविजेता रही भारतीय टीम में शामिल अपनी दस खिलाडि़यों को 13-13 लाख रुपए और प्रोमोशन का तोहफा दिया है।  रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेल मंत्रालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में भारतीय टीम में शामिल रेलवे की दस क्रिकेटरों को सम्मानित करते हुए यह तोहफा दिया। रेलवे ने इस तरह इन दस खिलाडि़यों को कुल एक करोड़ 30 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी। रेलवे ने इस पुरस्कार राशि के अलावा भारतीय कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर को प्रोमोशन देते हुए ओएसडी बना दिया है, जबकि अन्य आठ खिलाडि़यों को उनके मौजूदा ग्रेड से ऊपर एक ग्रेड और दे दिया गया है। इन 10 खिलाडि़यों में मिताली, हरमनप्रीत, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन शामिल हैं। रेल मंत्री प्रभु इससे पहले सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा महिला टीम के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भी गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App