सेप्टिक टैंक लीक, बदबू से ग्रामीण परेशान

By: Jul 12th, 2017 12:05 am

होली – बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट की कीं-नाला गांव के पास स्थित आवासीय कालोनी का सेप्टिक टैंक लीक होने से ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। लीकेज के चलते सारा माहौल बदबूदार हो गया है और गंदगी साथ लगते प्राकृतिक जल स्त्रोत में भी घुल रही है। जिसके चलते ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। लिहाजा ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही है। पंचायत उपप्रधान ने भी मंगलवार को मौके का जायजा लिया है। बहरहाल, कंपनी प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कीं-नाला गांव के पास बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ने एडिट छह के साथ कालोनी बनाई है। जिनके शौचालयों का सेप्टिक टैंक लगातार लीक हो रहा है। ग्रामीणों रजत कुमार, बंटू, अनूप कुमार, नसीब, प्रदीप, सचिन व कुलवंत का कहना है कि टैंक के लीक होने के कारण बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बावत कंपनी प्रबंधन को भी इस बावत सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी की मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहीं प्राकृतिक जलस्त्रोत भी दूषित हो रहा है। उधर, मंगलवार को ग्राम पंचायत होली के उपप्रधान शुभकर्ण ठाकुर ने मौके का दौरा किया है और इस दौरान प्रबंधन के पदाधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। जिस पर जीएमआर प्रबंधन की ओर से आरएंडआर से प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिन के भीतर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App