सोलन आईटीआई में नवाजे होनहार

By: Jul 11th, 2017 12:07 am

newsसोलन- सोलन में विश्व युवा कौशल दिवस 2017 व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में राजेश्वर गोयल निदेशक तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मुख्यातिथि रहे। अमित कुमार कौंडल, स्टेट क्लस्टर हैड हिमाचल मारुति सुजूकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यातिथि राजेश्वर गोयल ने संस्थान में बने आटोमोबाइल स्किल एन्हांसमेंट सेंटर का उद्घाटन किया, जिसे संस्थान के इंडस्ट्री पार्टनर मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड गुरुग्राम के सौजन्य से बनाया गया है। मुख्यातिथि ने विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जो कि स्किल इंडिया सप्ताह मनाने के लिए लगाई गई है। राजेश्वर गोयल ने संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को अपना कौशल विकास सुदृढ़ करने के लिए संदेश दिया। प्रधानाचार्य ई. शिवेंद्र डोगर ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के कौशल की प्रतिभा को उजागर करना है, ताकि वे भविष्य में सफलता प्राप्त करें। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस संस्थान का इंजनियरिंग व्यवसायों के छात्रों की 100 प्रतिशत प्लेसमेंट है। संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों से तथा विदेशों से भी कंपनियां आकर कैंपस प्लेसमेंट के तहत छात्रों का चयन कर रही हैं। अमित कुमार कौंडल, स्टेट क्लस्टर हैड, मारुति सुजूकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारुति सुजूकी द्वारा पूरे देश में एडोपटिड आईटीआई के थर्ड पार्टी आडिट हुआ, जिसमें आईटीआई सोलन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में स्टेट स्किल कंपीटीशन में प्रथम स्थान पर रहे ईश्वर सिंह व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन व विनय कुमार व्यवसाय मशीनिष्ट को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने विभिन्न ट्रेडों में प्रथम स्थान पर रहे प्रशिक्षणार्थियों को सौ प्रतिशत उपस्थिति देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ संस्थान के सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रशिक्षणार्थी योगेश व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन व छात्रा प्रशिक्षणार्थी कुमारी नेहा पुरी फूड प्रोडक्शन जनरल को सम्मानित किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App