स्थापना दिवस पर खिलाई धाम

By: Jul 10th, 2017 12:05 am

मनाली  —  रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर ने अपना 69वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। एबीवीपी हरिपुर ने वृद्ध आश्रम क्लाथ में बुजुर्गों के साथ स्थापना दिवस मनाया। बता दें कि इस दौरान एबीवीपी ने 52 महिलाओं और पुरुषों को धाम खिलाई और उनका आशीर्वाद पाया। इस मौके पर अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने कहा कि एबीवीपी देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। एबीवीपी छात्र हित के साथ समाज सेवा में भी हमेशा आगे रहती है। अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने कहा कि एबीवीपी हरिपुर हमेशा समाज के कार्य में आगे रहेगी। वहीं वृद्ध आश्रम की निदेशक अनिता ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह युवा अगर समाज के कार्य में आगे रहेंगे तो देश जरूर बदलेगा। इस मौके पर तहसील संयोजक शांतम ने कहा कि युवाओं के लिए 10 जुलाई को हरिपुर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस समाज सेवा के कार्य में पूर्व एससीए सचिव मनोज राणा, कार्यकर्ता अक्षय, पंकज शर्मा, पल्लवी ठाकुर मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App