स्पीलो बाजार में जल्द बने टायलट

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को रिकांगपिओ में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में जनजातीय उप योजना वर्ष 2017-18 व विशेष केंद्रीय सहायता की प्रथम तिमाही की वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में वर्ष 2017-18 की विभागों की जनजातीय उप योजना के अंतर्गत कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई । सीमा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2016-17 में प्रदान की गई बजट की भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की समीक्षा की गई । बैठक में श्री नेगी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट प्रदान किया गया, जिसमें से विकास खंड कल्पा के लिए लगभग आठ करोड़ 21 लाख रुपए के बजट का प्रावधान था, जिसके विरुद्ध लगभग छह करोड़ 30 लाख खर्च किए गए हैं । विकास खंड पूह के लिए लगभग दस करोड़ 54 लाख के बजट का प्रावधान था, जिसके विरुद्ध लगभग चार करोड़ 92 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। श्री नेगी ने बताया कि जनजातीय उप योजना एवं विशेष केंद्रीय सहायता वर्ष 2017-18 के तहत सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 16 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है। बैठक में श्री नेगी ने जिला किन्नौर के सड़कों के नियमित रखरखाव के निर्देश दिए । उन्होंने शुद्धारंग बस स्टैंड के साथ रेन शैल्टर निर्माण, तरांडा गांव के बीच में पक्की नाली व रास्ते का निर्माण व स्पीलो मुख्य बाजार में शौचालय का निर्माण शीघ्र करने के निर्देश  दिए । उन्होंने अक्पा में निर्माणाधीन राजकीय माध्यमिक पाठशाला के भवन, सुन्नम आयुर्वेदिक औषधालय भवन की मरम्मत का कार्य आरंभ करने तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा उच्च व प्राथमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शीघ्र कार्यन्वयन करने को कहा । इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ  पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के अलावा समिति गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App