हमीरपुर को लगा लीची का स्वाद

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  उद्यान विभाग में बागबान लीची के पौधों को हाथोंहाथ खरीद रहे हैं। इसके अलावा आम और कागजी नींबू की डिमांड भी ज्यादा बढ़ी है। विभाग के कर्मचारी बागबानों को डिमांड के मुताबिक पौधे उपलब्ध करवाने में लगे हुए  हैं, ताकि जिला भर में ज्यादा से ज्यादा पौधे बरसात में लगाए जा सकें। हमीरपुर में भी जल्द ही लीची के बागीचे लहराएंगे। बागबान लीची के पौधे खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। ब्लॉकों में लीची के 4800 पौधों की पहली खेप भेजी गई थी, जिसे बागबानों ने हाथोंहाथ खरीद लिया है। विभाग लीची की और खेप लाने में जुट गया है, ताकि बागबानों को डिमांड के मुताबिक पौधे उपलब्ध करवाए जा सकें। सूत्रों की मानें तो विभाग के पास इस बार लीची के 9350 पौधों की डिमांड आई थी। इसके अलावा आम के 11200 और कागजी नींबू के 8000 पौधों की डिमांड बागबानों ने विभाग को सौंपी है। विभाग भी बागबानों को डिमांड के मुताबिक पौधे उपलब्ध करवा रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब हमीरपुर में आम के अलावा लीची के पौधे भी लहराएंगे। अगर उन्हें समय-समय पर पानी नहीं दिया जाए, तो बागबानों के पौधे सूख भी सकते हैं। बागबानों को लीची के पौधे उसी स्थान पर लगाने चाहिएं, जहां पर सुबह-शाम पानी का प्रबंधन किया जा सके। यही नहीं लीची के पौधों पर बारिश व तूफान का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। लीची के अच्छे दाम मिलने से बागबान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। इसके चलते बागबान इस तरफ खासे आकर्षित हो रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App