हमीरपुर-देहरा को एक्सटेंशन सेंटर

By: Jul 1st, 2017 12:01 am

अनुराग बोले, प्रदेश में खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

शिमला —  हिमाचल में खेलों को प्रोत्साहित करने की दिशा में केंद्र सरकार ने हमीरपुर और देहरा में एक्सटेंशन सेंटर को स्वीकृति दे दी है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन केंद्रों में 10-18 वर्ष के आयु के खिलाडि़यों का चयन विशेष समिति से होगा। इस समिति में निदेशक इंचार्ज, रीजनल सेंटर, एक्सपर्ट  कोच, क्षेत्र का एक जाना-माना खिलाड़ी होगा। हमीरपुर में केंद्र में सुविधाओं का सारा जिम्मा राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर और देहरा केंद्र कपूर बैडमिंटन देखेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से उन्होंने छह केंद्रों की स्वीकृति मांगी थी, लेकिन दो की ही मंजूरी मिल पाई है। सासंद अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के समक्ष इस मांग को रखा था। यह मंजूरी सिर्फ दो महीने के अंदर ही मिल गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के मेडल अर्जित करने के देशों में भारत को शामिल करना चाहते हैं। इसी कड़ी में देश भर में खेलों को  बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है, ताकि खेल प्रतिभाएं आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पढ़ाई में तो अव्वल आते ही हैं, साथ ही वे खेलों में भी माहिर होते हैं। अगर ऐसे बच्चे सही प्रशिक्षण हासिल कर ले तो काफी आगे तक जा सकते हैं। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के केंद्र खोलने का प्रयास किया जाएगा। हाल ही में हमीरपुर में जो खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई हैं, उनमें खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री का इन केंद्रों को स्वीकृति देने के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुए खेल मंत्रालय का भी धन्यवाद किया है। इन दोनों केंद्रों से हिमाचली खिलाड़ी प्रशिक्षित होकर प्रदेश देश का नाम रोशन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App