हमीरपुर में ‘जीणा कांगड़े दा’

By: Jul 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर — सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से आए त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों ने विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत हमीरपुर के अणु  पंचायत में लोगों को नुक्कड़ नाटिका व समूहगान ‘सपने थे जो अपने भईया होने लगे साकार’ से सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने कार्यक्रम का आगाज एक सतगुरु भजन से किया। इसके बाद कलाकारों ने जीणा कांगड़े दा, जिला चंबा का लोक प्रसिद्ध गीत कुंजू चंचलो, कांवा वे कांवा तेरियां मिठियां ने बोलियां जैसे पहाड़ी लोक गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कलाकारों ने लघुनाटिका और समूहगान से आम जनमानस को यह बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करवाने के लिए गत चार वर्षों में 1444 करोड़ रुपए का उपदान प्रदान किया गया। इसके साथ ही सरकार की तरफ से चलाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रधान निशांत गिल ने किया। इसमें रवि, पुनीत, बॉबी शर्मा, अछर सिंह, मुनीष गिल, सुनील राणा, ममता आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App