हम बैचवाइज क्यों नहीं…?

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

टेट मैरिट पर भर्ती से रोष; बोले, आर एंड पी रूल में जल्द हो संशोधन

मंडी – मंडी जिला में जेबीटी काउंसिलिंग के दौरान जेबीटी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार व प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रति रोष जाहिर किया है। जेबीटी टैट पास बेरोजगार संघ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राकेश कतनोरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा सिर्फ जेबीटी अभ्यर्थियों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के हजारों टैट पास जेबीटी अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी के अलावा सी एंड वी शिक्षक व टीजीटी की भर्ती की जाती है और टीजीटी व सी एंड वी शिक्षकों की भर्ती 50 प्रतिशत बैचवाइज आधार पर हो रही है, तो फिर जेबीटी भर्ती टेट मैरिट से करवा कर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैट तो सिर्फ शिक्षक बनने की पात्रता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने टैट को ही आर एंड पी नियम बना कर रख दिया है, जो सरासर अन्याय है। संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारियों से मांग उठाई है कि टीजीटी व सी एंड वी शिक्षकों की भर्ती की तर्ज पर ही जेबीटी की भर्ती भी 50 प्रतिशत बैचवाइज व 50 फीसदी टेट मैरिट या फिर कमीशन के माध्यम से की जाए, ताकि प्रशिक्षित टैट पास जेबीटी अभ्यर्थियों में बढ़ रहे आक्रोश को खत्म किया जा सके। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जेबीटी आर एंड पी नियम में जल्द संशोधन न किया गया तो प्रदेश भर के हजारों जेबीटी अभ्यर्थी सड़कों पर उतरने को विवश होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। संघ के वरिष्ठ उपप्रधान राकेश कश्यप का कहना है कि वर्ष 2008 से पूर्व जेबीटी प्रशिक्षण हासिल कर नौकरी पक्की समझी जाती थी, लेकिन प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आज वे बेरोजगार हैं।  इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा का कहना है मंडी जिला में प्रदेश भर से करीब 3091 जेबीटी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App