हरोली को मिला तीसरा कालेज

By: Jul 2nd, 2017 12:07 am

newsऊना – उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली डिग्री कालेज का शुभारंभ किया। हरोली विधानसभा क्षेत्र का यह तीसरा डिग्री कालेज है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 28 अप्रैल को हरोली उत्सव के उद्घाटन अवसर पर हरोली में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की थी। एक हफ्ते बाद सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी थी। यह कालेज फिलहाल अस्पताल के पुराने भवन में  शुरू किया गया है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरोली राजकीय महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करके विभाग के नाम कर दी गई है और एक साल के भीतर इस कालेज का अपना भव्य भवन बनकर तैयार हो जाएगा। सरकार ने इसके लिए पहली किश्त के रूप में पांच करोड़ रुपए की राशि भी जारी कर दी है। उद्योग मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि पालकवाह में प्रदेश का पहला स्किल डिवलपमेंट सेंटर 31 जुलाई तक तैयार हो जाएगा। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंडोगा में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का काम जोरों पर चला हुआ है और पहली अगस्त से इस औद्योगिक क्षेत्रों के प्लाटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। इससे औद्योगिकीकरण की रफ्तार को नए पंख लगेंगे। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर बाथू में पांच करोड़ की लागत से बने लेबर होस्टल के विभिन्न कमरों की चाबियां विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को सौंपी। इस लेबर होस्टल में अब औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिक रहेंगे। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष रणजीत राणा, गवर्नमेंट डिग्री कालेज हरोली के प्रिंसीपल डा. त्रिलोक चंद, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा देवी,  पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, राकेश कौशल, तहसीलदार विजय राय,  जीएस राणा,  विकास बक्शी, अंशुल धीमान व नक्षत्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App