हरोली में युवक का मर्डर

By: Jul 31st, 2017 12:15 am

कांगड़ में बाप-बेटों की लड़ाई में गई जान, तीनों गिरफ्तार

newsहरोली —  हरोली थाना के तहत गांव कांगड़ में पिता ने बेटे की हत्या कर दी। युवक की हत्या के लिए पिता व दो भाइयों को आरोपी ठहराया गया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में ग्राम पंचायत के उपप्रधान के खिलाफ तथ्य छिपाने तथा गलत जानकारी देने पर भी केस दर्ज किया गया है, जो कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मृतक की पहचान राजकुमार (30) पुत्र देवीदास निवासी कांगड़ के रूप में हुई है। 23 जुलाई को राजकुमार उसके पिता देवीदास, भाई विपिन व रवि शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर राजकुमार के साथ इन तीनों की बहस शुरू हो गई। एक छोटी सी बहस धक्कामुक्की व मारपीट तक पहुंच गई और राजकुमार की मुक्कों व डंडों से पिटाई की। इस दौरान सिर पर डंडे के एक जोरदार प्रहार से राजकुमार बेहोश हो गया, जिसे सिविल अस्पताल हरोली लाया गया। पंचायत उपप्रधान ने इस दौरान अस्पताल में ये बयान दिए थे कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है, बल्कि राजकुमार शराब के नशे में छत से गिरकर घायल हुआ है। जहां से उसे ऊना अस्पताल रैफर किया गया। क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार की गंभीर हालत देखते हुए इसे पीजीआई  रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी शिकायत राजकुमार की पत्नी रमा कुमारी ने पुलिस थाना हरोली में दी थी। डीएसपी हरोली अजय राणा ने बताया कि पुलिस ने उपप्रधान समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App