हाथ हिला पीएम मोदी की ओर आए डोनाल्ड ट्रंप

By: Jul 9th, 2017 12:02 am

हैम्बर्ग— जर्मनी के खूबसूरत शहर हैम्बर्ग में दुनिया के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी जी-20 की बैठक के लिए शहर में हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को बड़ा ही दिलचस्प लम्हा देखने को मिला। दरअसल, हुआ यूं कि पीएम मोदी कुछ अन्य नेताओं से बात कर रहे थे, तभी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी तरफ हाथ हिलाया और चहलकदमी करते हुए पीएम मोदी के पास पहुंच गए और उनसे कुछ देर तक बातचीत की। बता दें कि जी-20 सम्मेलन शनिवार को समाप्त हो रहा है। शिखर सम्मेलन में भारतीय शेरपा और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की इस रोचक मुलाकात की जानकारी साझा की। पनगढि़या ने अपने ट्वीट में कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन में संवाद के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर हाथ हिलाया, उनके पास आए। अन्य नेता भी वहां एकत्र हो गए। खूबसूरत लम्हा। उन्होंने इस संवाद को जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत से ठीक पहले का कुछ यादगार लम्हा बताया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App