हारियानों-कारकूनों ने डाली नाटी

By: Jul 19th, 2017 12:01 am

भुंतर –  जिला कुल्लू के बशौणा में काहिका उत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ समाप्त हुआ। मेले के अंतिम दिन हारियानों और कारकूनों ने देवता के प्रांगण में विशाल नाटी डाली और दिनभर जमकर जश्न मनाया।  इस दौरान अन्य कार्यक्रम भी हुए। देवता के दरबार में आशीष लेने के लिए अंतिम दिन भारी संख्या में हारियान और अन्य भक्त उमड़े। देवता कपिल मुनी के कारदार चुनेराम शर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष निधि सिंह ठाकुर, महासचिव दविंद्र कुमार उपाध्यक्ष दुनी चंद,  सहसचिव समतू राम, सदस्य गोविंद ठाकुर, तुलेराम, बालम कुंद, निधि सिंह, प्रताप सिंह, देवता कपिल मुनी के कारकून पुजारी राजेश शर्मा, होतम शर्मा, नायव कारदार कमलेश, भंडारी अमर चंद ठाकुर, टेक सिंह, संजीव, निहर संजू, एलराम, पवन कुमार, महिंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस बार काहिका में लोक नृत्य, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

देवता पिरड़ी महादेव के सम्मान में शाहनू मेला

कुल्लू — जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत बल्ह के पिरड़ी गांव में  देवता पिरड़ी महादेव के सम्मान में दो दिवसीय शाहनू मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले बाबा वीरनाथ गौहरी देवता भी अपने देवलुओं के संग पधारे। मेले के समापन अवसर पर ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ग्राम पंचायत बल्ह और पिरड़ी महादेव मंदिर कमेटी के प्रधान, उपप्रधान और सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि रमेश शर्मा ने सबसे पहले देवता के पास जाकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। ग्राम पंचायत बल्ह के प्रधान चंद्र प्रकाश ने शाल, टोपी  और स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा एकल नृत्य और लोक गायक वीर सिंह और सुनीता भारद्वाज ने कुल्वी गाने गाकर खूब मनोरंजन किया।  मुख्यातिथि ने ग्राम पंचायत बल्ह और पिरड़ी महादेव मंदिर कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App