हेलिटैक्सी के लिए तीन साल का करार

By: Jul 14th, 2017 12:15 am

news भरमौर —  मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा को लेकर टेंडर प्रक्रिया में हवाई कंपनियों के साथ इस मर्तबा सीधे तीन वर्ष तक का करार करने के ट्रस्ट के निर्णय पर जनता ने सवाल खडे़ किए हैं। एक ही कंपनी को तीन वर्ष के लिए मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा का जिम्मा सौंपने पर सीधे तौर पर यात्रियों को नुकसानदायक बताया है। इससे मणिमहेश यात्रा में सस्ती से सस्ती हवाई सेवा मिलने की जनता की उम्मीदों पर भी पानी फिर जाएगा। मणिमहेश ट्रस्ट की ओर से इस मर्तबा हेलिटैक्सी सेवा के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी हैं। न्यास ने निर्णय लिया है कि इस बार होने वाली टेंडर प्रक्रिया में हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ सीधे तीन साल के लिए करार कर लिया जाएगा। न्यास ने हेलिटैक्सी सेवा की एवज में दस फीसदी रॉयल्टी लेने का भी निर्णय लिया है। जनता का कहना है कि मणिमहेश यात्रा में जब पहली मर्तबा हवाई सेवा आरंभ की गई थी, उस दौरान साढे़ आठ हजार के करीब किराया तय किया गया था, जिसके बाद साल दर साल हवाई सेवा के किराया लगातार कम हुआ है। वहीं गत वर्ष मणिमहेश से गौरीकुंड के लिए एक तरफ का किराया 2010 रुपए था। जनता की दलील है कि वैष्णो देवी में हेलिटैक्सी का किराया 1400 रुपए आना-जाना है। जनता का तर्क है कि अगर हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ एक वर्ष का ही करार किया जाता है, तो इस वर्ष भी कम किराए पर यात्रियों को भरमौर से गौरीकुंड का सफर तय हो पाएगा। लोगों ने तर्क दिया है कि अगर वैष्णो देवी की तर्ज पर हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां कम किराए पर यहां सेवाएं प्रदान करने को तैयार हैं, तो न्यास के इस निर्णय का लाभ यात्रियों को तीन साल तक मिल पाएगा।

वैष्णो देवी की तर्ज पर मांगी हवाई सेवा

भरमौर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिया लाल कपूर का कहना है कि साल-दर-साल टेंडर प्रक्रिया करने से भरमौर से गौरीकुंड के किराया लगातार कम हुआ है। तीन वर्ष का करार किसी भी सूरत में यात्रियों के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि वैष्णो देवी की तर्ज पर कम किराए पर श्रद्धालुओं को हवाई सेवा प्रदान की जाए। तीन वर्ष के करार का भाजपा विरोध करती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App