17 से 19 अगस्त तक सुनारों की दुकानें बंद

By: Jul 19th, 2017 7:15 pm

newsहमीरपुर –  अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ जिला इकाई की बैठक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार हांडा की अध्यक्षता में शिव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति वर्षाकालीन अवकाश 17 से 19 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस अवधि के दौरान शहर के सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर छुट्टियों का लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने सभी स्वर्णकारों से अनुरोध किया कि इन छुट्टियों में वह पांच-पांच फलदार पौधे लगाएंगे। अध्यक्ष विजय हांडा ने कहा कि अगर इन छुट्टियों में जो भी स्वर्णकार अपनी दुकान खोलेगा, उससे पांच हजार रुपए जुर्माना के तौर पर वसूला जाएगा। बैठक में कश्मीरी लाल हांडा, विजय कुमार हांडा, नेल्सन कुमार, शिवकुमार, प्रकाश चंद, प्रदीप कुमार, बलदेव ठाकुर, सुरेश कुमार हांडा, राजकुमार सोनी, अरुण हांडा, अशोक कुमार सोनी, रविकुमार वर्मा, रमेश वर्मा, गौरव सोनी, सुशील बग्गा, रोहित, अनमोल, राजकुमार वर्मा और मधुसूदन आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App