18 साल पूरे, तो फार्म नं. छह भरकर बनवाएं वोट

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

मंडी – वल्लभ  कालेज मंडी में सुव्यवस्थित शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) पर एकदिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में स्वीप नोडल अधिकारी एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डा. चमन प्रेमी ने बतौर मुख्यातिथि अध्यक्षता की। डाक्टर चमन प्रेमी ने कहा कि 18 साल पूरे करने वाले युवा मतदाता सूचियों में अपना नाम जरूर दर्ज करवाएं। वहीं स्वीप नोडल अधिकारी डाक्टर टमन प्रेमी ने कहा कि नए पंजीकरण के लिए और एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए फार्म नंबर-6 जिला निर्वाचन कार्यालय मंडी से महाविद्यालय मंडी पहुंच चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी ने महाविद्यालय परिसर से राजनीति शास्त्र विभाग में एमए की छात्रा कुसुम और शिव को परिसर दूत नियुक्त किया है। प्राचार्य डा. आईडी शर्मा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रमों का महाविद्यालय में सफल क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवसर पर राजनीत शास्त्र विभाग के प्रो. डा. हेतराम ठाकुर, जिला निर्वाचन कार्यालय मंडी की नायब तहसीलदार ऊषा चौहान भी मौजूद रहीं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App