1950 पर लें वोटर कार्ड की जानकारी

By: Jul 2nd, 2017 12:05 am

15 सितंबर को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

चंबा – चंबा के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 15 सितंबर को होगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा ने बताया कि मतदाता सूचियों को लेकर दावे और आक्षेप 28 जुलाई तक किए जा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नौ और 23 जुलाई को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को संबंधित ग्रामसभा और स्थानीय निकायों की बैठकों में पढ़ा और सत्यापित किया जाएगा। इसके अलावा आठ और 16 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के एजेंट मतदाता सूचियों को लेकर अपने दावे और आक्षेप संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को दे सकते हैं। कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के अलावा अन्य जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करके भी प्राप्त कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, गैर-सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला और युवक मंडलों से आग्रह किया कि वे प्रारूप प्रकाशन की अवधि यानी पहली से 28 जुलाई तक मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने अथवा अपात्र व्यक्तियों के नाम को हटाने की इस प्रक्रिया में अपना पूर्ण सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App