238 सीटों को 482 आवेदन

By: Jul 27th, 2017 12:01 am

बहुतकनीकी कालेजों में लीट के तहत ऑफलाइन काउंसिलिंग

सुंदरनगर— बहुतकनीकी कालेजों में ऑफलाइन काउंसिलिंग के  तहत प्रवेश के लिए खाली सीटों के मुकाबले दोगुना से भी अधिक अभ्यर्थी पहुंचे हैं। उन्होंने लीट के तहत बहुतकनीकी कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक राजेश्वर गोयल भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लीट के तहत प्रवेश पाने के लिए 482 आवेदन राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर में चल रही लीट के तहत ऑफलाइन काउंसिलिंग के लिए पहुंचे हैं, जबकि 238 सीटें सरकारी क्षेत्रों में चल रहे बहुतकनीकी कालेजों में खाली हैं। सुंदरनगर में काउंसिलिंग का सिलसिला सुबह नौ बजे शुरू हो गया था। दोपहर बाद सर्वप्रथम लीट का टेस्ट उत्तीर्ण करने वालों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई, जिसका आंकड़ा 416 तक था। नॉन लीट 66 युवाओं ने आवेदन किए हैं, जिनका नंबर लीट पास अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू होगा। पैट के लिए 28 जुलाई को सुंदरनगर के सभागार में काउंसिलिंग होगी, जिसकी सरकारी क्षेत्र में ही 460 सीटें खाली हैं। वहीं निजी कालेजों में इस बार 10 फीसदी ही सीटें अभी तक भर पाई हैं। वर्तमान में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में चल रहे बहुतकनीकी कालेजों में 6600 के करीब सीटें आबंटित हैं, जिनमें सरकारी कालेजों का ही कोटा पूरा होने की उम्मीद है। उधर, राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के प्रिंसीपल नीरज उप्पल ने खबर की पुष्टि की है।

मैरिट सूची देखने को धक्का-मुक्की

काउंसिलिंग की मैरिट लिस्ट जारी करने के बाद प्रबंधन द्वारा एक जगह पर ही चिपका दी गई। इससे सैकड़ों की तादाद में आए युवाओं में पौने घंटे तक धक्का-मुक्की का माहौल बना रहा है। अभिभावकों को भी मैरिट लिस्ट में बच्चों की स्थिति का पता लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभिभावकों ने अलग अलग जगहों पर मैरिट लिस्ट चस्पां करने का आग्रह किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App