250 लोगों की परखी सेहत

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

बीबीएन  – शहीद भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा पट्टा महलोग स्थित  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने 10 पंचायतों के 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर के दौरान डाक्टरों की टीम ने लोगों को आवश्यक परामर्श के साथ -साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में दून विधायक राम कुमार चौधरी ने विशेषतौर पर शिरकत की। विधायक ने शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए दस हजार रुपए की नकद सहयोग राशि प्रदान की। क्लब के अध्यक्ष हरदीप शर्मा, सचिव सुरेंद्र ठाकुर व उपाध्यक्ष नीरज राणा ने बताया कि शिविर में डा. अंजलि शर्मा, डा. आशीष भाटिया, अर्की से आई स्किन डा. प्रियंका व ईएनटी डा. अशोक की टीम ने स्वास्थ्य जांच की। शिविर में 10 पंचायतों के 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App