3000 परिवारों को मिलेगी नौतोड़ भूमि

By: Jul 31st, 2017 12:07 am

newsकेलांग – लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल-स्पीति के लगभग 3000 परिवारों को शीघ्र ही नौतोड़ भूमि आबंटित की जाएगी। स्पीति के 2200 परिवारों व लाहुल के 750 परिवारों को नौतोड़ भूमि आबंटित की जाएगी। रवि ठाकुर रविवार को मनाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति के लोग सालों से नौतोड़ भूमि की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से जनजातीय लोगों की इस समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जनजातीय लोगों के हितैषी हैं। मुख्यमंत्री ने जनजातीय लोगों को नौतोड़ भूमि आबंटित करने की मुहिम द्वारा हजारों परिवारों को राहत दी है। लोसर में आई बाढ़ को प्राकृतिक आपदा बताते हुए विधायक ने कहा कि प्रशासन ने ग्रामीणों की दिक्कतों को प्राथमिकता में हल किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ग्रामीणों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्पीति की  पिन वैली और लाहुल की मयाड़ वैली प्राकृतिक आपदा का सामना कर चुकी है। उन्होंने कहा कि स्पीति घाटी में 765 मजदूरों को नियमित कर स्पीति के हर घर को नौकरी देने का प्रयास किया है। स्पीति में एशिया का सबसे ऊंचा पुल बनकर तैयार है। जियो बाइपास के बन जाने से स्पीति घाटी को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि  साढ़े चार सालों में कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लाहुल -स्पीति का अथाह विकास किया है। उन्होंने बताया कि दर्जनों भव्य पुल बनकर तैयार हुए हैं, जबकि हर गांव को सड़क से जोड़ने का पर्यास किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App