33 कंडक्टर बने सब-इंस्पेक्टर

By: Jul 1st, 2017 12:01 am

परिवहन निगम ने दिया प्रोमोशन का तोहफा, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार

हमीरपुर —  एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर सेवाएं दे रहे 33 कर्मचारियों को सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रोमोट कर तोहफा दिया गया है। ये कंडक्टर डिपो में ही सब-इंस्पेक्टर का कार्यभार संभालेंगे। इसके दिशा-निर्देश सभी डिपुओं को जारी कर दिए गए हैं। निगम में सामान्य वर्ग में 27,  एससी वर्ग में पांच और एसटी वर्ग में एक कर्मचारी को प्रोमोशन मिली है।  जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम ने राज्य के 33 कंडक्टरों को प्रोमोट कर सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया है। इनमें लोकल यूनिट, रूरल और सोलन डिपो के तीन-तीन, तारादेवी, रामपुर, नालागढ़, मंडी, कुल्लू और परवाणू के दो-दो कंडक्टरों को प्रोमोशन मिली है, जबकि देहरा, ऊना, पठानकोट, नाहन, बैजनाथ, हमीरपुर, डीडब्ल्यू तारादेवी, धर्मशाला, बिलासपुर, पालमपुर, सुंदरनगर, रिकांगपिओ का एक-एक कंडक्टर प्रोमोट हुआ है। इनमें सामान्य वर्ग में राजेंद्र सिंह को देहरा, ज्ञान सिंह को ऊना, दलीप चंद को तारादेवी, चंद्रमणि को पठानकोट, हेमा राम को रूरल, तुलसी राम को नाहन, किरपाल सिंह को रूरल, गोपाल चंद को तारादेवी, कुंदन सिंह को बैजनाथ, राजकुमार को हमीरपुर, मोहन लाल को सोलन, कर्म चंद को लोकल यूनिट, सतीश कुमार को रामपुर, परस राम को नालागढ़, कुलतार सिंह को पालमपुर, बाबू राम को लोकल यूनिट, रमेश चंद को डीडब्ल्यू तारादेवी, जय सिंह को लोकल यूनिट, संत राम को नालागढ़, धर्म सिंह को सुंदरनगर, राकेश कुमार को रिकांगपिओ, तिलक राज को कुल्लू, कमल देव को बिलासपुर, चंद्रमणि को सोलन, राधे लाल को रामपुर, घनश्याम को मंडी व अमर सिंह को मंडी डिपो में ही बतौर सब-इंस्पेक्टर प्रोमोट किया गया है। अनुसूचित जाति वर्ग में गरीब राम व पवन कुमार को परवाणू, धनी राम को सोलन, हेतराम को रूरल और प्यारे लाल को कुल्लू डिपो में ही प्रोमोशन मिली है, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में जसवंत सिंह को धर्मशाला डिपो में प्रोमोट किया गया है।  एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक अशोक तिवारी का कहना है कि 29 जून को निगम के 33 कंडक्टरों को प्रोमोट कर सब-इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। सभी कंडक्टरों को वर्तमान डिपो में ही प्रोमोशन का लाभ दिया गया है। कर्मी नए पदभार पर जल्द कार्य करना शुरू करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App