5500 दरख्त काटने को मंजूरी

By: Jul 5th, 2017 12:15 am

कुल्लू-मनाली हाई-वे निर्माण में जुटी कंपनी को वन विभाग ने दी हरी झंडी

newsकुल्लू –  गैमन पुल से लेकर मनाली तक बन रहे फोरलेन मार्ग के कार्य में जुटी गावर कंपनी को यहां बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने हाई-वे के कार्य के दौरान कटने वाले पेड़ों को लेकर वन विभाग से अनुमति मांगी थी।  वन विभाग ने लंबे समय के बाद फोरलेन के कार्य में जुटी कंपनी को  हरी झंडी दे दी है। अब हाई-वे में  पुराने पेड़ों को जल्द ही काट दिया जाएगा। बता दें कि कुल्लू से मनाली तक 55 सौ पेड़ काटे जाने हैं, जिसकी निशानदेही काफी समय से की जा चुकी है। कंपनी सरकार से अनुमति के मिलने का इंतजार कर रही थी। लेकिन लंबे समय से यहां वन विभाग की अनुमति न मिलने के चलते अभी तक कई जगह पर सड़क को बनाने का कार्य पुराने कई साल सूखे पेड़ों के कारण से भी रुका हुआ था।  ऐसे में अब विभाग की अनुमति मिलते ही पेड़ों की बलि यहां चढ़ जाएगी। वहीं हाई-वे को बनाने वाली गावर कंपनी को यहां वन विभाग के पास पहले 11 करोड़ रुपए जमा करवाने होंगे। उसी के बाद कंपनी निशानदेही पेड़ों को काट सकेंगी।  बता दें कि नेशनल हाई-वे को चौड़ा करने का कार्य पिछले कुछ समय से तेजी चला हुआ है। जहां पर हाई-वे में काफी अधिक पेड़ हैं, जिन्हें काटने के लिए गावर कंपनी प्रबंधकों ने  वन मंत्रालय से पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी थी। केंद्र से टीम ने हालांकि यहां सर्वे भी किया कि देवदार के कितने पेड़ों को यहां काटा जाएगा। सर्वे के बाद जिला के वन विभाग की टीम के अधिकारी भी इस मौके पर साथ रहे। जहां पर कुल्लू वन विभाग से भी सारी रिपोर्ट लेने के बाद ही कंपनी को पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है।   उधर,वन विभाग कुल्लू के डीएफओ नीरज चड्डा की मानें तो 55 सौ पेड़ों को काटने को लेकर कंपनी ने अनुमति के लिए आवेदन किया था, जहां पर पेड़ों को काटने की अनुमति मिल गई है। कंपनी जब विभाग के पास पैसा जमा करवा देगी। उसके बाद ही  कटान होगा ।  डीएफओ की मानें तो अगर कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया तो इसका खामियाजा भी कंपनी  को भुगतना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App