65 ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

By: Jul 21st, 2017 12:05 am

बिलासपुर – लुहणू मैदान में बिलासपुर के लिए फोरेस्ट गार्ड के 13 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन ग्राउंड टेस्ट में 189 युवा मैदान में उतरे, जिसमें से 65 युवाओं ने टेस्ट पास कर लिया है। खास बात यह है कि इस बार यह भर्ती सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। जानकारी के अनुसार ग्राउंड टेस्ट की प्रक्रिया के लिए 600 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिसमें से पहले दिन मात्र 189 ने ही टेस्ट में भाग लिया। गुरुवार को सुबह सात बजे आवेदन करने वाले बेरोजगारों की पात्रता की परख की गई। इसके तहत उम्मीदवारों की डेट ऑफ बर्थ, शैक्षणिक योग्यता के अलावा रोजगार कार्यालय में पंजीकरण आदि की जांच की गई। इसके बाद उम्मीदवार की लंबाई व उनकी चेस्ट की परख हुई। इन उपरोक्त मानकों पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, जबकि लड़कियों के लिए 800 मीटर दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद की बाधा को पार किया गया। यहां बता दें कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चार वीडियो कैमरे भर्ती प्रक्रिया पर पैनी नजर रखे हुए थे। वन विभाग के बिलासपुर सर्किल में बिलासपुर जिला के अलावा सोलन जिला का कुनिहार व नालागढ़ का क्षेत्र भी शामिल हैं। सर्किल में फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए पहली जुलाई तक युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। इसके तहत लगभग दस हजार आवेदन विभाग के पास पहुंचे हैं। बताते चलें कि ग्राउंड टेस्ट आगामी दो अगस्त तक चलेगा। ग्राउंड टेस्ट की बाधा को पार करने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जो कि 13 अगस्त को होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App