75 रुपए में मिलेगा सेब का पौधा

By: Jul 29th, 2017 12:01 am

वाईएस परमार यूनिवर्सिटी की नर्सरी में लगाए अढ़ाई लाख पौधे

नौणी  – डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी प्रदेश के बागबानों को करीब 75 रुपए में सेब का पौधा मुहैया करवाएगा। यह पहला मौका है जब विवि ने करीब 2.5 लाख सेब के पौधे नर्सरी में लगाए हैं। विवि के इस प्रयास से न केवल बागबानों को बेहतरीन किस्म के पौधे मिलेंगे, बल्कि विवि को लाखों रुपए की आय भी होगी। जानकारी के अनुसार नौणी विवि द्वारा वर्ष प्रत्येक वर्ष इटली से सेब के पौधे मंगवाए जाते थे। इटली की गरीबा संस्था द्वारा ये पौधे विवि को मुहैया करवाए गए थे। वर्ष 2016 में वर्ल्ड बैंक के माध्यम से विवि को सेब के पौधे मुहैया करवाए गए, लेकिन इन पौधों में वायरस आने की वजह से बागबानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ था। विवि द्वारा निर्णय लिया गया है कि वह इस वर्ष अपनी नर्सरी के पौधे बागबानों को मुहैया करवाएंगे। पिछले वर्ष ही विवि ने सेब की नर्सरी लगानी शुरू कर दी थी। विवि की नर्सरी में कुल करीब पांच लाख पौधे लगाए गए हैं, जिसमें से करीब 2.5 लाख पौधे सेब के शामिल हैं। जनवरी, 2018 में बागबानों को ये पौधे मुहैया करवा दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि विवि द्वारा नर्सरी में जैरामाइन, रैड ब्लाक, सुपरचीफ, गेलगाला, अन्ना सहित कई किस्मों की सेब की नर्सरी पैदा की है। विवि के पास प्रत्येक वर्ष करीब तीन लाख सेब के पौधों की डिमांड रहती है। प्रयास किया जाएगा कि विवि में लगी नर्सरी से ही बागबानों की डिमांड को पूरा किया जाए।  वाईएस परमार विवि नौणी के कुलपति डा. एचसी. शर्मा का कहना है कि  जनवरी के पहले सप्ताह में सेब के पौधे देने शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा पर्याप्त मात्रा में सेब की नर्सरी लगाई है।

300 रुपए में बिकता था पौधा

विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई सेब की नर्सरी के पौधे बेहद सस्ते रेट पर मुहैया करवाए जा रहे हैं। इटली से मंगवाए गए सेब के पौधे बागबानों को करीब 300 रुपए प्रति पौधा दिया जाता था, जबकि इसी वैरायटी के पौधे विवि द्वारा करीब 75 रुपए प्रति पौधे मुहैया करवाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App