प्रदेश में बनेंगे इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ कार्ड

By: Jul 15th, 2017 12:40 am

मरीजों को मिलेगी यूनीक आईडी; अगले हफ्ते लांच होगी योजना, जल्द मिलेगी सुविधा

newsशिमला  —  हिमाचल में जल्द ही मरीजों को इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ कार्ड की सुविधा मिलेगी। यह योजना केंद्र पहले ही लांच कर चुका है और अगले सप्ताह इसे हिमाचल में भी लांच किया जाएगा। इस योजना में आधार कार्ड की तरह इस कार्ड पर भी यूनीक आईडी नंबर के साथ फोटो होगी। इस कार्ड को दिखाकर देश के किसी भी अस्पताल में इलाज करवाया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ रिकार्ड स्टैंडर्ड योजना के तहत हर मरीज की मेडिकल हिस्ट्री कम्प्यूटराइज्ड सुरक्षित की जाएगी। इससे सरकार के पास पब्लिक हैल्थ का डाटा बेस होगा। इस डाटा बेस को इंटिग्रेटेड सिस्टम के जरिए सभी हैल्थ सेंटरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहां मरीज जब अपना हैल्थ कार्ड दिखाएगा, तो उस पर मौजूद यूनीक आईडी नंबर कम्प्यूटर में डालते ही उसकी हिस्ट्री खुल जाएगी और वह उस अस्पताल में अपना इलाज कर सकेगा। सरकार के पास डाटा बेस मौजूद होने से सरकार को सही स्वास्थ्य आंकड़े मिल सकेंगे। इनके आधार पर सरकार आगे हैल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ मिलकर बेहतर हैल्थ प्लानिंग कर सकेगी। यह डाटा सभी हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कोई मरीज जब एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए जाता है, तो उसे अपने साथ बहुत से डाक्यूमेंट्स ले जाने पड़ते हैं। कोई जानकारी रह गई तो उसे फिर से टेस्ट आदि कराने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में अस्पतालों का समय भी खराब होता है। ऐसे में एक बार उसका हैल्थ रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड सुरक्षित कर लेने पर ये परेशानियां दूर हो जाएंगी।

हैल्थ कार्ड के लिए यह है योजना

* योजना के तहत मरीजों के हैल्थ रिकार्ड को कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा * यह डाटा स्वास्थ्य मंत्रालय के पास होगा * इंटिग्रेटेड सिस्टम के जरिए इन डाटा को देश के सभी अस्पतालों व हैल्थ केयर आपरेटर्ज को उपलब्ध कराया जाएगा * पहचान के लिए हर मरीज का हैल्थ कार्ड तैयार होगा, जिस पर यूनिक आईडी नंबर होगा * हैल्थ कार्ड को आधार कार्ड से भी जोड़ने की योजना है, जिससे कार्ड का मिसयूज नहीं हो पाए * यूनिक आईडी नंबर से कहीं भी मरीज का हैल्थ रिकार्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है * हैल्थ कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड या कोई सरकारी पहचान पत्र होना जरूरी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App