सरकारी क्वार्टरों में दरारें

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

सरकाघाट  —  विकास खंड गोपालपुर स्थित सरकाघाट के अंतर्गत चार दशक पूर्व बने सरकारी क्वार्टरों  की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है और पुराने होने के कारण यह जर्जर हो गए हैं। इन क्वार्टरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है।  हैरानी की बात है कि इन क्वार्टरों में सरकारी कर्मचारी भी रहते हैं और यह क्वार्टर कभी भी गिर सकते हैं और बड़ा हादसा भी हो सकता है। लेकिन विभाग का ध्यान इन क्वार्टरों की तरफ  कभी गया ही नहीं। अगर समय-समय पर इनकी मुरम्मत की जाती तो इन क्वार्टरों की स्थिति बेहतर होती।  बिना देखरेख लाखों की सरकारी प्रापर्टी बर्बाद हो रही है। इन जर्जर क्वार्टरों को कर्मचारियों को दिया जा रहा है और कर्मचारी भी थोडे़ से पैसे बचाने  के लालच में जिंदगी को दाव पर लगाकर इन जर्जर हो चुके क्वार्टरों में रह रहे हैं।  वहीं क्वार्टरों के आसपास बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है और गंदगी और मच्छरों के कारण जहां बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।  वहीं इन जर्जर क्वार्टरों के गिरने का खतरा भी है। नगर विकास समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, सीता राम, प्रकाश, बलवीर सिंह वर्मा, महेश, बृज लाल, हरिदास प्रजापति, बसपा नेता बालम कौंडल, समाजसेवी अजय भवानी आदि ने विभाग से मांग की है कि इन पुराने जर्जर क्वार्टरों को खाली करवा कर नए क्वार्टर बनाए जाएं।  उधर खंड विकास अधिकारी हेमराज से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्वार्टरों की स्थिति के बारे में आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। वहीं सफाई का भी ख्याल रखा जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App