अंतिम वक्त ही क्यों आई भर्तियों की याद

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

धूमल ने पूछा, साढ़े चार साल तक क्या करती रही वीरभद्र सिंह सरकार

हमीरपुर – कांग्रेस सरकार लुभावनी घोषणाएं कर जनता ठगने का असफल प्रयास कर रही है, जिसमें सरकार के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। प्रदेश की जनता ने कांगे्रस को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। यह बात नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे लुभावने वादे कर कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा भत्ते की राह देखते रहे। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश में आधारभूत ढांचे का बुरा हाल है। साढ़े चार साल तक कितने ही शिक्षण संस्थान बिना फैकल्टी के खोल दिए। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों का अभाव है, जिसके चलते छात्रों को हर रोज परेशान होना पड़ रहा है। बिना फैकल्टी के कालेजों में रूसा लागू कर छात्रों का भविष्य अंधकारमय कर दिया गया है। इस दौरान प्रदेश भर में शुद्ध पेयजल हर गांव हर क्षेत्र में पहुंचाने में सरकार विफल रही। उन्होंने कांग्रेस सरकार से पूछा है कि सरकार का कार्यकाल खत्म होने पर ही क्यों इन रिक्त पदों को भरने की याद आई है और वह भी सिर्फ  घोषणाएं ही की जा रही हैं। प्रो. धूमल ने प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और कहा कि एक ओर जहां पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की कवायद जोर-शोर से चली है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं, मासूम बच्चियों की जान व इज्जत पर खतरा बना हुआ है।  जघन्य कांड प्रदेश में घट रहे हैं, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। कांग्रेस के नेता अधिकारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं।

बेखौफ काम करें अधिकारी

प्रो. धूमल ने प्रदेश भर के अधिकारियों से अपील की है कि वे निष्पक्ष होकर सही काम करें। किसी के डर व धमकी में आकर गलत काम न करें। कांग्रेस सरकार में हर वर्ग त्रस्त है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App