अंब-अंदौरा पैसेंजर ट्रेन बंद जनशताब्दी का रूट बदला

By: Aug 26th, 2017 12:01 am

ऊना— डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के खिलाफ आए अदालत के फैसले के बाद हुए दंगों का असर रेल विभाग पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां अंब-अंदौरा से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद कर दी गई है, वहीं जनशताब्दी ट्रेन का रूट बदलकर इसे दिल्ली भेजा गया है। शुक्रवार को सुबह पांच बजे चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन चंडीगढ़ से बाहर-बाहर वाया सरहिंद होकर दिल्ली पहुंची। दिल्ली से करीब पौने तीन बजे चलकर सरहिंद होकर ही ऊना पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी तक दो रेलवे रूट ही प्रभावित हुए हैं, जबकि ऊना से चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस गाड़ी निर्धारित समय से चल रही है। रेलवे विभाग के अधीक्षक बीएस चौहान का कहना है कि दंगों के कारण अंब-अंदौरा-अंबाला गाड़ी बंद कर दी गई है, जबकि शुक्रवार को जनशताब्दी का रूट भी बदला गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App