अचानक छुट्टी को मंजूरी पहले कैसे

By: Aug 25th, 2017 12:01 am

शिक्षा विभाग के फैसले से सी एंड वी शिक्षक संघ में रोष, आदेश वापस लेने का आग्रह

मंडी —  शिक्षा विभाग द्वारा कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश लेने के लिए पहले स्वीकृति की शर्त लगाने से अध्यापक भड़क गए हैं। शिक्षा विभाग के इस फैसले का सी एंड वी अध्यापक संघ ने विरोध जताते हुए कड़ा रोष प्रकट किया है। संघ ने शिक्षा विभाग से इस फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिना स्वीकृति के शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर नहीं जा सकता है। इस अधिसूचना के अनुसार शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश एक दिन पहले स्वीकृत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश पूरी तरह से गलत है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था पहले से ही इसी तरह से चलती आ रही है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा आए दिन शिक्षकों पर नए-नए ट्रायल आजमाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति पहले कैसे ली जा सकती है। अचानक जरूरत पड़ने पर ही इसका प्रयोग किया जाता है, जिससे शिक्षक वर्ग असमंजस में है। चमन लाल शर्मा ने कहा कि आकस्मिक घटना घटने का अंदेशा पहले नहीं लगाया जा सकता है। आकस्मिक घटना किसी के साथ कभी भी घट सकती है और आकस्मिक घटना घटने के उपरांत ही शिक्षक अपने उच्च अधिकारी को सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि संघ इस फैसले का कड़ा विरोध करता है और इन आदेशों को तुरंत वापस लेने की मांग करता है।

एसएमसी शिक्षकों का हल्ला

शिमला — स्थायी नीति की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षकों ने स्कूलों से सामूहिक अवकाश लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने चौड़ा मैदान से विस परिसर तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार को मांगें मानने के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया। शिक्षकों ने दोपहर 12 से लेकर शाम पांच बजे विस परिसर के बाहर हल्ला बोला। पीरियड बेसिस एसएमसी टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पितान, महासचिव मनोज रोंगटा, उपाध्यक्ष कमल जोशी व पवन कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि स्थायी नीति की घोषणा करने के बाद भी सरकार ने एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थायी नीति नहीं बनाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App