अतिक्रमण से संगड़ाह महाविद्यालय मार्ग बंद

By: Aug 5th, 2017 12:10 am

newsसंगड़ाह —  निजी भवनों के निर्माण के लिए कालेज लिंक रोड के निचली तरफ की गई खुदाई के चलते गुरुवार को हुए भू-स्खलन के बाद महाविद्यालय संगड़ाह का संपर्क मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो चुका है। विडंबना यह भी है कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी उक्त सड़क बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जमींदोज हो चुकी इस सड़क को देखने तक नहीं पहुंचे। सड़क की जगह यहां मात्र डेढ़ फुट के करीब रास्ता बचने से महाविद्यालय के 500 के करीब छात्र जोखिम उठाकर कालेज पहुंच रहे हैं। पिछले करीब एक वर्ष से कालेज संपर्क मार्ग के नीचे की तरफ खुदाई कर रहे सात लोगों में से हालांकि चार लोगों द्वारा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद खुदाई बंद की जा चुकी है, मगर दो लोगों द्वारा यहां बरसात में भी जेसीबी मशीन से खुदाई किए जाने के चलते सड़क बंद होने की नौबत आई। आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि कालेज मार्ग अथवा पाइप लाइन के नीचे बरसात में जेसीबी से खुदाई करने वाले बाबूराम नामक व्यक्ति को नोटिस दिया जा चुका है, जिसकी प्रति स्थानीय एसडीएम को भी भेजी जा चुकी है। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. वीणा राठौर ने कहा कि कालेज संपर्क मार्ग के नीचे खुदाई करने वाले मुख्य तीन मुख्य लोगों सहित यहां भवन निर्माण करने वाले सभी सात लोगों को गत वर्ष से लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं तथा इस बारे एसडीएम संगड़ाह को भी लिखा जा चुका है। एसडीएम संगड़ाह रजनेश कुमार ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण व भू-स्खलन से बंद हुए कालेज मार्ग व पेयजल योजना को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App