अनाडेल से शिफ्ट हो वाशरमैन कालोनी

By: Aug 26th, 2017 12:01 am

शिमला  —  रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी अनाडेल धोबीघाट ने मुख्यमंत्री से अनाडेल की वाशरमैन कालोनी को शिफ्ट करने की मांग उठाई है। सोसायटी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखकर उक्त समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान कमल जीत ने कहा कि अनाडेल ग्राउंड के पास कुछ वर्ष पहले नगर निगम शिमला द्वारा नौ कमरों की एक रिहायशी वाशरमैन कालोनी बना कर धोबी लोगों को अलाट की गई थी। वन भूमि बनी होने के कारण सरकार, नगर निगम ने इसे अवैध घोषित कर दिया था। नौ कमरों के साथ अनेकों कच्चे ढारे बना दिए गए हैं और आजकल भी बनाए जा रहे हैं, जिन की सूचना नगर निगम को दिए जाने के बावजूद नगर निगम द्वारा इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिहायशी के साथ कालोनी में ही धोबियों द्वारा व्यावसायिक कार्य करने के कारण आसपास जहां गंदगी फैलती है ,वहीं इसके साथ कालोनी में ही उनके द्वारा इस्तेमाल किया साबुन व कैमिकल युक्त गंदे पानी के निरंतर बहाव से साथ लगता वन क्षेत्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रहा है। 10-12 हरे वृक्ष सूख कर गिर चुके हैं और कुछ गिरने के कगार पर हैं। कालोनी के नीचे की जमीन धंस रही है, जिससे कुछ माह पहले ही बने गवाही गांव के रास्ते वाले डंगे दो-तीन स्थान पर गिर गए हैं। व्यासायिक कार्य करने के लिए पानी की भी बहुत खपत होती है, जबकि अन्य लोगों को पीने के लिए भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं होती। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि अवैध रूप से बने ढारों को तुरंत हटाया जाए, वाशरमैन कालोनी को किसी उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाए ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App