अनुदान का लाभ उठाएं लोग

By: Aug 30th, 2017 12:02 am

सफाई क र्मियों को पांच लाख तक की मिलेगी सहायता राशि

अंबाला —  राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से सफाई कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा सफाई संबंधी कार्यों और औजारों के लिए दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम के प्रबंधक ने बताया कि यदि कोई सफाई कर्मचारी अथवा उनके आश्रित जो किसी प्रकार के सफाई कार्य में लगे हैं, उन्हें बैंड-बाजा, फोटोग्राफी, ब्यूटी पार्लर, बूटीक, दवाइयों की दुकान, स्टेशनरी की दुकान, फर्नीचर अथवा इमारती लकड़ी का कार्य, मुर्गी पालन, आटा चक्की,  कम्प्यूटर का कार्य, फोटोस्टेट मशीन व एसटीडी बूथ,  आटो रिपेयर, मोबाइल मरम्मत, वाणिजिक वाहन इत्यादि कार्य आरंभ करने के लिए पांच लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। यह ऋण छह प्रतिशत वार्षिक की सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है और उसकी वसूली भी योजना की प्रकृति के अनुसार मासिक, त्रैमासिक और छमाही किश्तों में की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिला में स्थित हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कार्यालय से केवल पांचरुपए में फार्म प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई सफाई कर्मी या उनका आश्रित सफाई संबंधी कार्यों के लिए कोई स्वरोजगार करना अथवा औजार खरीदना चाहता है तो उसे दस लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App