अपहरण का आरोपी कंडक्टर पुलिस हिरासत में

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब से 15 साल की एक नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिजनों द्वारा बताए गए संदिग्ध आरोपी को युवती समेत हिरासत में ले लिया है। पीडि़ता युवती के कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है, जबकि आरोपी परिवहन निगम के परिचालक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पुलिस इस मामले को देह व्यापार करवाने और मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अभी यह जांच का विषय है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती के परिजनों ने पांवटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 15 साल की बेटी कई दिनों से गायब है। परिजनों ने शक जताया था कि निगम का परिचालक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, क्योंकि पीडि़ता नाबालिग है इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को आरोपी को पकड़ लिया गया। इस दौरान गायब नाबालिग लड़की उसी के पास मिली। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी के साथ एक महिला भी थी जो युवती को कथित बेचने के फिराक में थे। इससे पुलिस इस मामले में गिरोह के होने की संभावना पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। नाबालिग युवती को मेडिकल और कोर्ट में पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App