अब अमरीका से कोई बात नहीं

By: Aug 30th, 2017 12:03 am

ट्रंप की फटकार के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई

NEWSइस्लामाबाद— आतंकवाद को पनाह देने को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार के बाद अब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप की हाल ही में की गई पाक के खिलाफ बयानबाजी के विरोध में इस्लामाबाद ने यूएस के साथ द्विपक्षीय वार्ता और यात्रा फिलहाल रोक दी है। ख्वाजा आसिफ ने बताया है कि पाक सरकार ने इस बयानबाजी को गंभीरता से लिया है। यूएस की उपविदेश मंत्री ऐलिस वेल्ज मंगलवार को पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली थीं, लेकिन पाकिस्तान ने उनके दौरे को फिलहाल टालने को कहा। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बीते हफ्ते यूएस दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह यात्रा टाल दी थी। खबर के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कमेटी की बैठक में भारत पर भी निशाना साधा। अमरीका के अफगान रणनीति में भारत के सहयोग मांगने को लेकर आसिफ ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान में सैन्य भूमिका नहीं निभानी। बैठक में शामिल एक सूत्र ने बताया कि सभी सदस्यों ने भारत समर्थित आतंकी घटनाओं की डिटेल भी मांगी है। साथ ही कुलभूषण जाधव का मामला भी बैठक में उठाया गया। खबर के मुताबिक अब प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के अगले महीने प्रस्तावित अमरीकी दौरे से पहले इस्लामाबाद वाशिंगटन से किसी भी तरह की वार्ता नहीं करेगा। अब्बासी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए यूएस जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App