अब एक साथ स्टडी कर पाएंगे 150 छात्र

By: Aug 19th, 2017 12:05 am

सेलन  —  प्रदेश के  एक मात्र केंद्रींय पुस्तकालय को 58 वर्षो के बाद अपना भवन मिला है। बीते कई दशक से यह पुस्तकालय मालरोड स्थित निजी भवन में चल रहा था। शुक्रवार को यह पुस्कालय उपायुक्त कार्यालय के पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बुक हब में युवाओं के पढ़ने के लिए रीडिंग रूम के साथ-साथ पूर्ण पुस्तकालय स्थापित किया गया है। पुस्तकालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्य सचिव वीसी फारका कहा कि यह बुक हब आने वाले समय में विभिन्न रूपों में युवाओं, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने इस पुस्तकालय में फोटो स्टेट की सुविधा प्रदान करने के लिए भी निर्देश दिए। वीसी फारका ने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस पुस्तकालय के माध्यम से अपनी सकारात्मक ऊर्जा को दिशा प्रदान करें तथा सभी युवाओं को नशे से दूर रहने में सहायता करें। मुख्य सचिव ने जिला के अधिकारियों तथा यहां कार्यरत प्राध्यापकों का आह्वान किया कि वे नियमित रूप से पुस्तकालय में आएं और छात्रों का मार्गदर्शन करें। जिला प्रशासन की मांग पर यहां शिमला से भी छात्रों को व्याख्यान देने के लिए विशेषज्ञ भेजे जाएंगे। वीसी फारका ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 के ईएमटी अंशुल राणा तथा पायॅलट अमित को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के पुराने परिसर में स्थापित इस बुक हब के सबसे उपरली मंजिल में रीडिंग रूम स्थापित किया गया है। यहां एक साथ 150 युवा बैठक कर पढ़ सकेंगे। यह रीडिंग रूम प्रातः 6ः00 से रात्रि 10ः00 बजे तक खुला रहेगा। यहां युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रीडिंग रूम में छात्र अपनी पुस्तकें साथ ला पाएंगे। यहां युवाओं के लिए प्रति सप्ताह व्याख्यान एवं विचार-विमर्श श्रृंखलाएं भी आयोजित की जाएंगी। राकेश कंवर ने कहा कि अगले चरण में पुराने एसडीएम आफिस तल पर वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों के लिए पुस्तकालय की अलग शाखा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर मंडलायुक्त शिमला डा. आरएन बत्ता, पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव विनोद सुलतानपुरी, निदेशक उच्च शिक्षा वीएल बिंटा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App