अब टीएमसी आएं, तो मरीज अपना पंखा-पंखी साथ लाएं

By: Aug 25th, 2017 12:15 am

news newsटीएमसी —  अस्पताल की चौथी और अंतिम मंजिल में स्थित आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में खराब पड़े एसी के कारण जब मरीज तड़पने लगे तो उनकी परेशानी देखकर परिजन घर से पंखे लेकर आ गए। कुछ ऐसी ही कहानी है डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा स्थित अस्पताल के आईसीयू की। यहां काफी समय से खराब पड़े एसी के कारण गर्मी से तड़पते मरीजों को राहत दिलाने के लिए लोगों को अपने स्तर पर पंखों का इंतजाम करना पड़ा है। तीमारदारों का कहना है कि हम तो लोगों को सलाह देते हैं कि यदि टांडा जाना है तो पंखे या पंखी का इंतजाम भी खुद कर लेना। बताते चलें कि आईसीयू में मौजूदा समय में दस से 11 मरीज ऐसे हैं, जो गंभीर बीमारी के अलावा इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा की गई पड़ताल में पाया गया कि हर मरीज अपने लिए घर से टेबल फैन लेकर आया था। पूछने पर कुछ मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महीनों से यहां ऐसे ही हाल हैं, क्योंकि अस्पताल का यह सबसे ऊपर वाला फ्लोर है, तो यहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए यही एक रास्ता दिखा। अस्पताल में  मौजूद स्टाफ से बात करने पर पता चला कि दो महीने पहले इस बारे में एमएस आफिस में शिकायत भी की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। एमएस आफिस में बात करने पर पता चला कि एक्सईएन इलेक्ट्रिसिटी को इस समस्या के बारे में काफी समय पहले बता दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App