अब डराने लगे पौंग-भाखड़ा बांध

By: Aug 9th, 2017 12:15 am

भाखड़ा के फ्लड कंट्रोल गेटों तक पहुंचा पानी, पौंग खतरे के निशान से महज 20 फुट दूर 

newsनयनादेवी, नूरपुर, बिलासपुर, चंबा, मंडी,   – प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश से नदी-नाले इन दिनों उफान पर हैं। वहीं विभिन्न बांधों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। भाखड़ा तथा पौंग का पानी लगातार बढ़  रहा है। दोनों बांधों का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंचता जा रहा है। जानकारी के अनुसार भाखड़ा बांध का जलस्तर लगभग खतरे के निशान पर पहुंच गया है। हालांकि बांध की जल भंडारण क्षमता 1680 फीट है, लेकिन खतरे के निशान पर पहुंचने के लिए अभी महज 35 फीट का अंतर है। ऐसे में बांध से समय-समय पर पानी छोड़ना भी पड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में डैम के जल स्तर में 3.78 फीट की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके चलते भाखड़ा डैम का जलस्तर 1645.06 फीट तक पहुंच गया है। यहां बता दें कि 56980 स्क्वेयर किलोमीटर के विशाल कैचमैंट एरिया से पानी को रोक कर रखे हुए भाखड़ा बांध के 1645 लेबल पर लगे चार फ्लड कंट्रोल गेटों तक पानी पहुंच चुका है। उधर, पानी की प्रति घंटा औसतन आवक 82520 क्यूसिक है। उधर, मंगलवार को पौंग बांध का जलस्तर 1370. 22 फुट था, जिसमें लगभग 162647 क्यूसिक पानी आ रहा था ।  बांध से लगभग 16560 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। बीबीएमबी प्रशासन ने  बांध के 1390 फुट के जलस्तर को खतरे का निशान घोषित किया है और अब पानी खतरे के निशान से करीब 20 फुट दूर है।  गौर हो कि  इस बांध की 1410 फुट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है।   जलस्तर खतरे के निशान तक  या उससे पहले ही बांध के फ्लड गेट खोल दिए जाते हैं, जिससे मंड क्षेत्र में बाढ़ आ जाती है। प्रदेश भर में हो रही भारी बरसात के चलते झीलों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोलडैम प्रबंधन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।  जानकारी के अनुसार कोलडैम प्रबंधन द्वारा बांध के पानी को 642 मीटर पर होल्ड किया जाता है। इससे उपर जल स्तर को किसी भी सूरत में बढ़ने नहीं दिया जाता है। 642 मीटर से अधिक होने की सूरत में पानी को   बाहर निकाल दिया जाता है।  वहीं, जिला चंबा के चमेरा जलाशय में जलस्तर सामान्य बना हुआ है। जानकारी के अनुसार चमेरा जलाशय का जलस्तर मंगलवार को 756.30 मीटर रिकार्ड किया गया है, जो कि सामान्य आंका गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App