अब तक 62 लाख ने अपनाई अटल पेंशन

By: Aug 31st, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना ‘अटल पेंशन योजना’ (एपीवाई) के तहत पहले दो साल में जुड़ने वाले लोगों की बढ़कर संख्या 62 लाख पहुंच गई है। इस अभियान के तहत सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय स्टेट बैंक ने किया है, जिसमें शानदार 51 हजार एपीवाई खाते हैं। इसके अलावा केनरा बैंक में 32306 और आंध्रा बैंक में 29057 एपीवाई खाते हैं, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्नाटक बैंक में 2641 एपीवाई खाते हैं। आरआरबी श्रेणी में इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में 28609 खाते हैं। इसके बाद मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में 5056, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में 3013, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में 2847 और पंजाब ग्रामीण बैंक में 2194 एपीवाई खाते हैं। देश में जब बचत खातों सहित विभिन्न वित्तीय सुविधाओं पर ब्याज दर कम हो रही है तब पेंशन योजना के रूप में एपीवाई ग्राहकों के लिए गारंटीड आठ प्रतिशत दर से रिटर्न सुनिश्चित करती है। इस योजना में 20 से 42 वर्ष के लिए निवेश करने पर परिपक्वता के समय रिटर्न दर आठ प्रतिशत से अधिक रहने पर उच्च आय का अवसर भी उपलब्ध होता है। नामांकन बढ़ने से संपत्तियों का वित्तीयकरण होता है और लोग पेंशन सुविधाओं की ओर आकर्षित होते हैं। केंद्र सरकार ग्राहक, उसके जीवनसाथी और ग्राहक द्वारा नामित व्यक्ति को निश्चित रिटर्न गारंटी देती है। पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण के सहयोग से वित्तीय सेवा विभाग ने कई एपीवाई अभियान आयोजित किए हैं, जिनके माध्यम से एपीवाई सेवा प्रदाता किसी भी पेंशन योजना के तहत कवर नहीं किए गए लोगों के पास जाकर योजना की विशेषताओं और लाभों की जानकारी देते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App