अब भरमाड़ में कटी चोटी

By: Aug 10th, 2017 12:01 am

जवाली के नजदीक दस साल की बच्ची के सोते वक्त कटे बाल

भरमाड़, जवाली — पंजाब के उपरांत अब हिमाचल प्रदेश में भी चोटी कटने के समाचार मिलने लगे हैं। चोटी कटने की घटनाओं से महिलाएं पहले ही सहमी हुई थीं । सोलन-सिरमौर के बाद अब जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल के भरमाड़ में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 10 वर्षीय एक लड़की की मंगलवार रात्रि को कमरे में ही चोटी कट गई। लड़की के परिजनों ने इसके बारे में पुलिस थाना जवाली में शिकायत की, जिस पर पुलिस मौका पर गई। लड़की के पिता ने बताया कि वह यूपी के रहने वाले हैं और पिछले करीब 27 सालों से भरमाड़ में ही रह रहे हैं और मारबल इत्यादि डालने का कार्य करते हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात्रि को उनकी दोनों लड़कियां व एक लड़का कमरे में सोए थे तथा कमरा बंद था। इसके अतिरिक्त भी सात अन्य व्यक्ति भी मकान में रहते हैं। बुधवार को सुबह जब लड़की उठी तो उसकी चोटी कटी हुई थी, जिसके बारे में लड़की ने अपने परिजनों को बताया तथा इस घटना से परिवार एकदम से हक्का-बक्का रह गया। चोटी कटने की सूचना गांव में फैल गई तथा गांववासी भी एकत्रित हो गए। आखिरकार परिजनों ने इसके बारे में पुलिस थाना जवाली को सूचना दी। डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने बताया कि परिजन पुलिस थाना में आए थे,जिस पर पुलिस को भरमाड़ में भेजा गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लड़की की चोटी तो कटी है परंतु कैसे कटी है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। परिजनों के अनुसार कमरे का दरवाजा पूरी तरह से बंद था तथा ऐसे में किसी के अंदर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App