आईजीएमसी में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

By: Aug 22nd, 2017 12:10 am

newsशिमला —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के साथ आईजीएमसी परिसर में सुपर स्पेशियलिटी खंड की आधारशिला रखी, जिसका चम्याणा में निर्माण किया जाएगा। यह आईजीएमसी का दूसरा परिसर होगा, जिसे 20 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा 80ः20 के अंतर्गत निर्मित किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत भारी खर्चे का वहन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने आईजीएमसी में टर्शरी देखभाल कैंसर केंद्र की भी आधारशिला रखी, जिससे कैंसर पीडि़तों को वर्तमान केंद्र से विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो अब टर्शरी कैंसर देखभाल केंद्र के नाम से जाना जाएगा और जो ‘टर्शरी कैंसर देखभाल केंद्र सुदृढ़ीकरण योजना’ के अंतर्गत कार्य करेगा। आईजीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में प्रति वर्ष लगभग 5000 नए कैंसर मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत आईजीएमसी में पंजीकृत होते हैं। लगभग 100 रोगियों की प्रतिदिन रेडियो थैरेपी होती है। इसके अतिरिक्त, 50 रोगी प्रतिदिन कीमोथैरेपी लेते हैं।

आईजीएमसी में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ

सोमवार को ही आईजीएमसी में अमृत फार्मेसी का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें मरीजों को 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दवाएं मिलेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर मौजूद थे।

कार्यक्रम में सीएम के साथ ये-ये रहे मौजूद

इस दौरान सांसद वीरेंद्र कश्यप, मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य नंद लाल, विधायक अनिरुद्ध सिंह व सुरेश भारद्वाज, महापौर कुसुम सदरेट, पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा, राजीव बिंदल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवदीप रेनवा, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक पंकज रॉय, आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डा. अशोक शर्मा, आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद के अतिरिक्त अन्य चिकित्सक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App