आज वेटिंग लिस्ट की काउंसिलिंग

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

बीएड में आर्ट्स-कॉमर्स की 781 सीटें रह गईं खाली

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के दो सरकारी सहित 72 निजी बीएड कालेजों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। शेड्यूल के मुताबिक विश्वविद्यालय सभागार में शनिवार को आर्ट्स/ कॉमर्स संकाय की काउंसिलिंग हुई। छह से 12 अगस्त तक की गई काउंसिलिंग प्रक्रिया में आर्ट्स/कॉमर्स की 781 सीटें खाली रह गई हैं। इस संकाय की सात दिन तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में कमेटी 2764 सीटें भर पाई हैं। इन संकायों में कुल 3545 सीटें भरने के लिए विवि ने काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई। हालांकि अंतिम दिन रविवार को विवि की ओर से आर्ट्स/कॉमर्स की वेटिंग सूची के आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया करवाई जानी है। इसके बाद कितनी सीटें बीएड कोर्स की खाली रहती हैं, इस पर स्थिति स्पष्ट होगी। शनिवार को काउंसिलिंग के लिए 966 छात्रों को बुलाया गया है, जिसमें से 369 छात्र ही काउंसिलिंग में पहुंचे। इससे पहले अन्य दो संकायों के लिए करवाई गई काउंसिलिंग प्रक्रिया की तो इसमें मेडिकल में 1731 सीटों में से 1105 सीटें भरी हैं, जबकि 676 सीटें खाली हैं। नॉन मेडिकल में कुल 1874 सीटों में से 1745 सीटें भरी गई हैं, जबकि 121 सीटें अभी खाली हैं। इसमें तीनों संकायों की कुल 1578 के करीब सीटें खाली हैं। प्रदेश में इस बार बीएड दो वर्षीय कोर्स के लिए 7200 सीटों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया करवाई गई थी। इसमें से 5614 सीटें भर गई हैं, जबकि अन्य 1500 से अधिक सीटें खाली हैं। यह आंकड़ा अन्य दो वर्षों से कम है। रिक्त सीटों का आंकड़ा कम होने से निजी कालेजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा। बीएड दो वर्षीय कोर्स के लिए विवि प्रशासन को इस सत्र साढ़े 12 हजार से अधिक आवेदन बीएड कोर्स के लिए मिले थे, जबकि एनसीटीई के नियमों के चलते बीएड कालेजों की सीटों में कटौती हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App