आज सुबह 11:10 से दोपहर 1:40 के बीच राखी बांधें बहनें

By: Aug 7th, 2017 12:03 am

रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा-चंद्र ग्रहण का असर, आयुष्मान योग के तहत इस बार मुहूर्त सबसे बढि़या

शिमला – भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा। बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उसकी लंबी उम्र की कामना करेंगी और भाई भी बहनों की सदैव रक्षा करने का वचन इस शुभ दिन पर लेंगे। इस वर्ष जहां यह त्योहार श्रावण मास के सोमवार को आने से बेहद शुभ है, वहीं इस पर्व पर भद्रा के साथ-साथ चंद्र ग्रहण का भी बुरा प्रभाव रहेगा। भद्रा और चंद्र ग्रहण का समावेश एक ही दिन होने के चलते राखी के लिए शुभ मुहूर्त तीन से साढ़े तीन घंटे तक का ही रहेगा। बहनें सुबह 11 बजकर दस 10 मिनट से दोपहर एक बजकर 40 मिनट तक भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। इस समय न तो भद्रा और न ही चंद्र ग्रहण का असर होगा, जिससे की राखी बांधना शुभ रहेगा। राखी के लिए यह विशेष मुहूर्त आयुष्मान योग के तहत आ रहा है। इस योग में जो भी बहन राखी बांधेगी तो आसमान में चल रहे आयुष्मान योग से उन दोनों को ही लंबी आयु का  आशीर्वाद प्रदान होगा। इस योग में जहां राखी बांधी जाएगी तो श्रवण नक्षत्र के दूसरे चरण में तुला लग्न में गजकेसरी योग में राखी का रक्षासूत्र बांधा जाएगा। इस बार राखी के त्योहार पर भद्रा भी दो तरह की लगेगी। इसमें भद्रा पूछ सुबह छह बजकर 40 मिनट से लेकर सात बजकर 55 मिनट तक रहेगी, वहीं भद्रा मुख सुबह सात बजकर 55 मिनट से 11:04 तक रहेगी। इस बार राखी पर चंद्र ग्रहण भी लगेगा। चंद्र ग्रहण रात को 10:52 से 12:22 तक लगेगा, जबकि चंद्र ग्रहण का सूतक अलग-अलग क्षेत्रों में कल दोपहर 12:52 के बाद शुरू होगा। ग्रहण का सबसे अधिक असर श्रवण नक्षत्र में पैदा हुए और मकर राशि के जातकों पर रहेगा। जो भी जातक  इस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, उन्हें चंद्र ग्रहण के दिन विशेष पूजा अर्चना और दान करना होगा। वृक्ष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातक इस चंद्र ग्रहण से प्रभावित होंगे।

12 साल बाद श्रावण पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण

श्रावण पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का योग 12 वर्ष के बाद आया है। इस वर्ष राखी पर भद्रा और चंद्र ग्रहण के साथ राहु काल भी होगा। यह राहु काल सुबह 7:54 से 9:31 मिनट तक रहेगा।

news

कुल्लू : रक्षाबंधन पर भाई की कलाई स्नेह से सजाने के लिए रविवार को बाजार में राखी की खरीदारी करतीं बहनें

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App