आरा मशीन राख

By: Aug 28th, 2017 12:10 am

newsnewsकुल्लू —  बस स्टैंड कुल्लू के पास सरवरी में आरामशीन में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आरामशीन को राख के ढेर में तबदील कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं है। आगजनी में लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। आगजनी की यह घटना शनिवार आधी रात के समय में घटी है। आधी रात को आरामशीन से जैसे ही आग की चिंगारियां निकलीं तो आसपास के लोगों में अफरा-तरफी मची।  सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी गाडि़यों को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन लकडि़यों में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों को भी काफी समय लगा। बताया जा रहा है कि जब तक अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे तब तक आरामशीन को चारों तरफ से आग ने अपनी आगोश में ले लिया था। यह आरामशीन खेमा देवी की बताई जा रही है। इसमें एक आरामशीन, 15 स्लीपर, बालन की लकड़ी, फर्नीचर, बेडबाक्स, प्लेनर, एक ग्लाइडर और 30 के करीब प्लाइबोर्ड तबाह हो गए हैं। वहीं, साथ में तीन किराएदारों का भी स्टोर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। दमकल अधिकारी कुल्लू दुर्गादास ने बताया कि इस आगजनी में लगभग 30 लाख का नुकसान आंका गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App