इक्डोल की सूची से तीन कोर्स बाहर

By: Aug 1st, 2017 12:01 am

मंजूरी मिलने के बाद भी प्रोस्पेक्टस में शामिल नहीं हुए विषय, छात्र मायूस

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में इस सत्र 2017-18 में छात्रों के लिए तीन नए कोर्स शुरू करने की योजना विफल हो गई है। छात्रों की सुविधा के लिए  इक्डोल ने अपने नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव में से तीन डिप्लोमा कोर्स इस सत्र से शुरू करने के लिए तैयार किए थे, लेकिन अब जब प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो छात्रों को इक्डोल के प्रोस्पेक्टस में शामिल किए गए कोर्स सूची में ये तीन नए कोर्स प्रवेश के लिए नजर नहीं आ रहे हैं। इक्डोल ने सत्र की शुरुआत से ही डिप्लोमा कोर्स इन एडल्ट एजुकेशन, डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय व डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स कोर्स छात्रों के लिए शुरू करने थे। इन कोर्सेज को शुरू करने को लेकर मंजूरी भी विवि की ओर से इक्डोल को मिल चुकी थी, लेकिन जब इन नए और शॉर्ट टर्म कोर्सेज को सत्र 2017-18 के प्रोस्पेक्टस में शामिल करने की बारी आई, तो इन कोर्सेज को इक्डोल प्रोस्पेक्ट्स में ही शामिल नहीं किया गया। छात्रों को प्रोस्पेक्टस तो ऑनलाइन केंद्र की वेबसाइट पर मिल रहा है, लेकिन इसमें ये नए कोर्स छात्रों को नहीं मिल पा रहे हैं। इक्डोल में हर वर्ष प्रवेश के लिए न केवल प्रदेश, बल्कि बाहरी राज्यों से भी हजारों छात्र प्रवेश के लिए आते हैं। इन छात्रों को शॅर्ट टर्म में ऐसे कोर्स पढ़ने के लिए केंद्र में उपलब्ध करवाने के लिए इक्डोल निदेशक ने एक प्रस्ताव इक्डोल प्रशासन के साथ मिल कर तैयार किया। इस प्रस्ताव में 15 के करीब ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स शामिल किए गए, जिन्हें छात्र कम अवधि में कर इन कोर्सेज से बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। इसी प्रस्ताव में से इक्डोल ने गत सत्र डिप्लोमा इन योगा ओर डिप्लोमा इन टूरिज्म शुरू किया था। इक्डोल निदेशक प्रो. पीके वैद ने कहा कि कोर्स श्ुरू करने की सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन कोर्स इस सत्र के प्रोस्पेक्टस में शामिल ही नहीं हो पाए हैं।

अगले सत्र का इंतजार

इक्डोल में शुरू होने वाले तीन नए डिप्लोमा रोजगारपरक कोर्सेज के लिए छात्रों को अगले सत्र का इंतजार करना होगा। छात्रों को अगले सत्र से डिप्लोमा कोर्स इन  एडल्ट एजुकेशन, डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय और इसके साथ ही डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स कोर्स अब इक्डोल शुरू करेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App