इक्डोल छात्रों को अब यू-ट्यूब से लेक्चर

By: Aug 14th, 2017 12:15 am

प्रशासन इस सत्र से शुरू करेगा ऑनलाइन सुविधा

newsशिमला – एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के छात्र अब हाइटेक टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। छात्रों को एक क्लिक पर घर बैठे अपने कोर्स से जुड़े लेक्चर सुनने की सुविधा मिलेगी। इक्डोल प्रशासन छात्रों  के लिए यू-ट्यूब पर लेक्चर अपलोड कर उन्हें सुनने की सुविधा प्रदान करेगा। इस सत्र के लिए यह नई योजना  इक्डोल केंद्र ने अपने छात्रों की सुविधा के लिए तैयार की है। इस सत्र 2017-18 से ही इक्डोल प्रशासन  केंद्र में शिक्षा प्रदान कर रहे हजारों छात्रों को इस सुविधा से जोड़ेगा। इसके लिए केंद्र में चल रहे कोर्सेज में संबंधित शिक्षकों की ओर से  विषय से जुड़े लेक्चर तैयार किए जाएंगे। हर एक लेक्चर को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र को अपने कोर्स से संबंधित लेक्चर एक क्लिक पर ऑनलाइन सुनने के लिए उपलब्ध होगा। छात्र घर बैठे कहीं भी अपने समय के अनुसार यह लेक्चर सुन सकेंगे।  इस तरह से यू-ट्यूबके माध्यम से छात्रों को उनके सिलेबस से जुड़ी बारिकियों को समझने में छात्र सक्षम होंगे। इस प्रक्रिया के लिए इक्डोल की ओर से केंद्र में छात्रों के लिए बनाए गए दो स्मार्ट क्लास रूम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सत्र में जिस-जिस कोर्स की पर्सनल कांटैक्ट प्रोग्राम इक्डोल केंद्र में चलेंगे, उन छात्रों के कोर्स से जुड़े लेक्चर इक्डोल शिक्षक रिकार्ड कर उसे छात्रों के लिए यू-ट्यूब पर अपलोड कर मुहैया करवाएगा। विवि के इस अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र में रूसा के तहत यूजी डिग्री कोर्स चलाने के साथ ही पीजी कोर्स के अलावा प्रोफेशनल कोर्स में  एमबीए, एमसीए और अन्य कोर्सेज में बीएड, एमएड सहित कई डिप्लोमा कोेर्स भी चलाए जा रहे हैं। इन सभी कोर्सेज की कुछ तय समय की कक्षाएं केंद्र में शेड्यूल के आधार पर लगाई जाती हैं। इस वर्ष छात्रों की कक्षाओं के साथ-साथ उन्हें संबधित लेक्चर भी इक्डोल छात्रों को यू-ट्यूब पर उपलब्ध करवाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App