इलेक्ट्रॉनिक सामान ने खींचे लोग

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

पंचरुखी —  सल्याणा टे्रड में दिन-प्रतिदिन लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को मेले में हैंडलूम, तकिया, कंबल तौलिया, पर्दे, चादर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जूते, रेडीमेड, प्लास्टिक व क्रॉकरी के स्टालों लोगों ने जमकर खरीददारी की। साथ ही ट्रेड फेयर में लोगों ने आइसक्रीम व् राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाया । मेले में भीड़ को देख दुकानदारों के चेहरे पर खूब रौनक देखी गई। मेले में सुबह से लोगों का आना-जाना लगा रहा। साथ ही लकड़ी का फर्नीचर भी लोगों की पसंद बना रहा।  दूरदराज से आए लोगों ने मेले की रौनक में चार चांद लगा दिए और जमकर खरीददारी की। सल्याणा छिंज मैदान में प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रायोजित ट्रेड फेयर पंचरुखी में काफी रौनक  नजर आई।   लकड़ी के फर्नीचर के साथ रेडीमेड, क्रॉकरी, रंग-बिरंगे पर्दे, बेडशीट व जूते तथा चप्पलों के स्टालों पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। पहले लोगों को वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता था, वे सभी वस्तुएं लोगों को एक छत के नीचे घर द्वार पर मिल रही हैं।  टे्रड फेयर में  बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में प्लास्टिक व क्रॉकरी में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। उधर, पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी तथा पुलिस टीम की मेले में लगातार गश्त जारी है। कुल-मिलाकर सल्याणा ट्रेड फेयर में लोगों ने जमकर खरीददारी के साथ विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App